Sangam Today/- हंस फाउंडेशन हैल्थ मोबाइल टीम द्वारा लगातार भिकियासैंण ब्लॉक के विभिन्न स्थानों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।जिसका ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है।सिरमौली में हंस फाउंडेशन ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमें 79 ग्रामीणों की आखों की जॉच कर निःशुल्क चश्मे और दवाइयां वितरित की गईं।इस दौरान ग्रामीणों को हंस फाउन्डेशन की ओर दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी गयी। एसपीओ अंजली नेगी, डॉ. जय सिंह, एल.टी मयंक डिमरी,गिरीश पाण्डेय, अरुण सिंह और विजय नेगी आदि रहे।