Ticker

6/recent/ticker-posts

रामनगर मोटर मार्ग पर मालवाहक वाहन हुआ दुर्घटना ग्रस्त


Sangam Today/- भतरोंजखान-रामनगर मोटर मार्ग में तल्ला सल्ट के चौड़ीघट्टी के समीप एक मालवाहक वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया।जिसमें सवार 6लोग घायल हो गये। सूचना मिलते ही थाना भतरोंजखान पुलिस टीम एसआई कृष्ण कुमार के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुची।तथा रेस्क्यू कर 108की मदद से भतरोंजखान अस्पताल घायलों को पहुंचाया।बताया गया है भतरोंजखान से मिर्च लेकर स्वार जिला रामपुर यूपी जा रहा मालवाहक पिकअप वाहन सं. UP 22 BT 4441 चौड़ीघट्टी के समीप लगभग 70 फीट गहरी खाई में गिर गई है। जिसमें 6 लोग सवार थे। गंभीर घायल अकरम पुत्र छोटे को प्राथमिक उपचार के उपरांत हायर सेंटर रैफर किया गया है।अन्य 5घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।