Ticker

6/recent/ticker-posts

बाल होलियारों ने होली गायन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मचायी धूम


 
Sangam Today/- अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत डीएनपी स्कूल भतरौंजखान के बाल होलियारों ने होली गायन की धूम मचायी है। होली के रंग डीएनपी के संग होली परिक्रमा के तहत डीएनपी स्कूल भतरौंजखान के बाल होलियारों ने ककलासों क्षेत्र में होली गायन व लोकनृत्य प्रस्तुत कर होली का रंग जमाया है।जगह जगह ग्रमीणों ने बच्चों की होली का स्वागत किया।

मंगलवार को डीएनपी स्कूल परिसर से होली शुरू होकर ककलासों के सिरमोली,पंतगांव,बटिया, सिनौड़ा, टानी,चौनलिया तथा तल्ला सल्ट के मोड़ में बाल होलियारों ने होली गायन व झोडों का खूब रंग जमाया।साथ ही उत्तराखण्ड के लोक नृत्य व विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।डीएनपी के प्रबंधक ललित करगेती ने बताया है।बीते 15वर्षों से बच्चों की होली कार्यक्रम लगातार आयोजित होता है।उन्होंने बताया है बुधवार 13 मार्च को भतरौंजखान बाजार में सांस्कृतिक जुलूस निकालकर होली की प्रस्तुति दी जायेगी।