Sangam Today /- पूर्व अर्द्ध सैनिक संगठन के अलॉइंस कोर ग्रुप की बैठक दिल्ली के द्वारिका मोड कार्यालय में पूर्व एडीजी एचआर सिंह की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। बैठक में अगामी 6अप्रैल को जंतर-मंतर धरना प्रदर्शन को लेकर चर्चा की गयी।अलॉइंस ऑफ ऑल एक्स पैरामिलिट्री फोर्सेस वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव रणबीर सिंह ने जानकारी देते हुये बताया है कि एक्स एडीजी एचआर सिंह ने अपनी गाढ़ी कमाई में से रू 35 लाख में आफिस खरीद कर पूर्व अर्धसैनिकों की एसोसिएशन को समर्पित किया।इसके लिए उन्होंने संगठन की ओर से साधुवाद।किया ज्ञापित किया। बैठक में मौजूद नेशनल कॉर्डिनेशन कमेटी अध्यक्ष पूर्व आईजी एमएल वर्मा ने देश की विभिन्न एक्स पैरामिलिट्री एसोसिएशन से जंतर मंतर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन में भागीदारी की अपील की ।बैठक में 6 अप्रैल वर्ष 2010 को छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद हुए डिप्टी कमांडेंट सत्यवान के भाई पूर्व कमांडेंट सुमेर सिंह यादव भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि शहीद डिप्टी कमांडेंट की विरांगना भी जंतर मंतर पर मौजूद रहेंगी। अलॉइंस उपाध्यक्ष पूर्व आईजी आईटीबीपी एसके शर्मा ने पैरामिलिट्री परिवारों से अपील करते हुए कहा अपने आसपास में अगर कोई शहीदों के आश्रित परिवार रहते हैं तो उनको जंतर-मंतर भेजने में मदद करें। पूर्व आईजी मूलचंद पंवार ने दिल्ली एनसीआर में रहने वाले रिटायर्ड उच्च अधिकारियों व पुर्व अर्ध सैनिक परिवारों से शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की। पूर्व आईजी पंजाब पुलिस सुरेश शर्मा के कहे अनुसार अब समय आ गया है कि अपने मतभेद भुलाकर एक झंडे के नीचे आकर जवानों के भलाई संबंधित मुद्दों को सरकार तक पहुंचाएं। पूर्व आईजी रमेश चंद्रा ने प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री से गुहार लगाई कि पूर्व अर्ध सैनिकों के डेलिगेशन को बातचीत के साउथ ब्लॉक बुलाया जाए ताकि भलाई संबंधित मुद्दों पर चर्चा कर समाधान हो सके।
महासचिव रणबीर सिंह ने कहा कि धरना प्रदर्शन उपरांत कोर ग्रुप में नए मेम्बर्स शामिल किए जाएंगे साथ ही नई कमेटी का गठन होगा ताकि सबकी सहमति से एक नई रणनीति के अनुसार सामुहिक फैसले लिए जा सकें। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने दिपेश पटेल द्वारा अगला बड़ा धरना प्रदर्शन रामलीला मैदान दिल्ली में आयोजित करने हेतु सहमति जताई इस संबंध में जंतर मंतर से घोषणा की जाएगी। ऐसा पहली बार जब टॉप लेवल रैंक अधिकारी हक की लड़ाई में सिपाहियों के साथ साथ आए। आने वाले 6 अप्रैल को छत्तीसगढ़, पुलवामा व अन्य हमलों में शहीद परिवारों के आश्रितों व विरांगनाओं का मंच पर सम्मान किया जाएगा जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। बैठक में 77 साल के धावक पूर्व कमांडेंट मुंशीराम शेखावत जी मौजूद रहे।जोकि अब तक 197 मेडल जीत चुके हैं। एसोसिएशन कोर कमेटी मेम्बर डिप्टी कमांडेंट सुभाष चन्द, सिनियर पीएस सुभाष ,पूर्व इंस्पेक्टर रणधीर सिंह , कोषाध्यक्ष वीएस कदम आदि मौजूद रहे।