Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस टीम ने सल्ट में रू 81हजार से अधिक की अवैध शराब के साथ वाहन चालक किया गिरफ्तार

Almora/-एसएसपी के निर्देश पर अल्मोड़ा जनपद में नशे के तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस टीम का चैकिंग अभियान जारी है।बुधवार को थाना सल्ट के थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में उप निरीक्षक धरम सिंह व पुलिस टीम ने बैरियर चैक पोस्ट मरचूला में चैकिंग के दौरान पिकअप वाहन संख्या-यूके 19-सीए-1224 (UK19-CA-1224 )को रोक कर चैक किया गया तो पिकअप चालक राकेश चंद्र के कब्जे से 10 गत्ते की पेटी में 120 बोतल व 10 गत्ते की पेटी में 480 क्वाटर बोतल देशी मसालेदार शराब बाजपुर गुलाब माल्टा (कुल 20 पेटी) बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना सल्ट में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त राकेश चंद्र उम्र- 27 वर्ष पुत्र हरी दत्त ग्राम लूहेडा पो0 तोल्यों सल्ट निवासी है। 
अभियुक्त के कब्जे से 10 गत्ते की पेटी में 120 बोतल व 10 गत्ते की पेटी में 480 क्वाटर बोतल देशी मसालेदार शराब बाजपुर गुलाब माल्टा (कुल 20 पेटी) बरामद होना।जिसकी कीमत रू 81,600 बतायी गयी है।