Ticker

6/recent/ticker-posts

देघाट क्षेत्र में गुलदार का हमला, 5 लोगों को किया घायल, अस्पताल में चल रहा उपचार,ग्रामीणों में बनी दशहत


Sangam Today News/- 
अल्मोड़ा जनपद के तहसील स्याल्दे अंतर्गत देघाट क्षेत्र में गुलदार के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं। रविवार को मालभीड़ा तथा खल्डूवा में गुलदार ने हमला कर दो मजदूरों व तीन ग्रामीणों को घायल कर दिया है।जिसमें दो महिलायें शामिल हैं।घायलों का सीएचसी देघाट में उपचार किया जा रहा है।गुलदार के आतंक से निजात के लिए ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है।
   मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह सात बजे के आसपास नेपाली मजदूर गणेश बहादुर 33 वर्षतथा प्रेम 19 साल पर गुलदार ने हमला कर दिया।दोनों ने किसी तरह अपनी जान बचायी।अन्य साथी मजदूरों के काफी हो हल्ला करने के बाद गुलदार वहां से भागा।दोनों का सीएचसी में उपचार किया जा रहा था।कि इसी बीच गुलदार न खल्डूवा में गंगा देवी उम्र55, कृपाल सिंह45 वर्ष, बची देवी65वर्ष पर हमला कर घायल कर दिया।ग्रामीणों के हो हल्ला करने के बाद किसी तरह इनकी जान बचाई।तीनों को ग्रामीणों की मदद से देघाट सीएचसी में ला गया।तथा यहां इनका उपचार किया जा रहा है।
   गुलदार के आतंक से क्षेत्र में दशहत का माहौल बना है।लोग बाहर जाने के लिए डरने लगे हैं। ग्रामीण हरीश बोरा ने घटना के सबंध में विभाग को सूचित किया।सूचना के बाद वन क्षेत्रा अधिकारी जीत सिंह रावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।तथा देघाट अस्पताल में घायलों का हालचाल जाना।इधर खल्डूवा नागचुलाखाल ग्रामीण विकास समिति अध्यक्ष हरीदत्त बलौदी ,सचिव पूरन सिंह बंगारी ने वन क्षेत्राधिकारी को पत्र सौंपकर कहा है गुलदार के आतंक से अतिशीघ्र निजात दिलाई जाय। अन्यथा ग्रामीण उग्र आन्दोलन को मजबूर होंगे।