Ticker

6/recent/ticker-posts

30वीं चैलेंजर क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता टीम को ट्राफी सहित 1लाख 51सौ की नकद धनराशि की प्रदान


  Sangam Today News/- 
Almora जनपद के अंतर्गत अटल उत्कृष्ट जीआईसी खेल मैदान भिकियासैंण खेल मैदान में दो सप्ताह से चला आ रहा 30वीं चैलेंजर क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन सोमवार को हो गया है। यह टूर्नामेंट में कूल-कूल मानिला एकादश की टीम ने जीता है । फाइनल मुकाबले में कूल-कूल मानिला एकादश ने शारदेश्वर मानिला इलेवन को 71 रनों से हराया।

  कूल-कूल मानिला एकादश के रामू रावत मैन ऑफ द मैच तथा महादेव टीम भिकियासैण के विकास मेहरा मैन आफ द सीरीज रहे। समापन पर मुख्य अतिथि रानीखेत विधायक के निजी सचिव दिनेश घुघत्याल तथा सल्ट विधायक महेश जीना के सुपुत्र करन जीना ने विजेता तथा उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया। फाइनल मुकाबले में टास जीतकर कूल-कूल मानिला एकादश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। निर्धारित 18 ओवर के मैच में कूल-कूल मानिला एकादश ने 5 विकेट खोकर 198 रन बनाए जवाब में शारदेश्वर मानिला इलेवन 14.3 ओवर में 127 रनों पर सिमट गई। विजेता टीम को ट्राफी तथा 1लाख 51सौ रुपए नकद धनराशि और उपविजेता टीम को ट्राफी तथा 51 हजार रुपए की धनराशि प्रदान की गई।फाइनल मैच में निर्णायक रामपाल बंगारी एंव मनोज बिष्ट,स्कोरर प्रियांशु शर्मा एवं महेश नेगी तथा उद्घोषक नीरज बिष्ट, मनीष रौतेला, प्रदीप बिष्ट रहे।इस मौके पर आयोजक मंडल के वीर बिष्ट,जगत बिष्ट,शिबू जीना, नंदन मावड़ी, प्रहलाद रावत,मन्नू बिष्ट, गोपाल जीना,अभय बिष्ट, पुष्कर नाथ,पान सिंह जीना,हरीश बंगारी आदि मौजूद रहे।फाइनल मैच देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ आयी।आयोजक मंडल की ओर से वीर बिष्ट ने सहयोग के लिए सभी का आभार जताया है।