Sangam Today News/- Almora जनपद के विधानसभा सल्ट के मोहान क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वन विभाग अगामी 17 दिसंबर से वन सफारी की शुरुआत होगी।जिसका शुभारंभ विधायक महेश जीना करेंगे।डीएफओ ने बताया है।सफारी की शुरुआत रामनगर की तर्ज पर होगी। जिससे पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा। यह वन सफारी 17 दिसंबर से शुरू होगी। जो वन्यजीव प्रेमियों और प्रकृति प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन अवसर साबित होगी। इस सफारी में पर्यटक मोहन वन के घने जंगलों और यहां के विविध वन्यजीवों का अद्भुत अनुभव करेंगे ।मोहन वन सफारी में पर्यटक जीप सफारी के माध्यम से बाघ, तेंदुआ, हाथी, हिरन, विभिन्न पक्षी प्रजातियों और अन्य वन्यजीवों को उनके प्राकृतिक आवास में देख सकेंगे। डीएफओ अल्मोड़ा ने बताया कि मोहन वन क्षेत्र में मोहन वन सफारी का आयोजन करने की पहल की जा रही है, और इस पर विभाग द्वारा तैयारियां जोरों से चल रही हैं।