Ticker

6/recent/ticker-posts

सल्ट में पुलिस व एसओजी टीम ने 3 लाख से अधिक गांजा बरामद कर 3 तस्कर किये गिरफ्तार


Sangam Today News/- 
        
SSP Almora देवेंद्र पींचा के निर्देश के अनुपालन में सल्ट में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी को रोकने के लिए पुलिस व एसओजी टीम ने अभियान चलाया है। इसी के तहत थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक व प्रभारी एसओजी भुवन जोशी में संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान नैल तिराहा के समीप गांजा बरामद किया है।
  जानकारी के अनुसार बिना नंबर स्पलेंडर में सवार शाने आलम उर्फ सानू उम्र 30 वर्ष पुत्र फारुख अन्सारी निवासी बुढ़ानपुर अलीगंज थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद , सतेन्द्र सिंह उम्र 28 वर्ष पुत्र उदल सिंह निवासी बुढ़ानपुर अलीगंज थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद , अल्लाउद्दीन उम्र 24 वर्ष पुत्र अली मोहम्मद निवासी बुढ़ानपुर अलीगंज थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद के कब्जे से 12.415 किलोग्राम गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया है। 
बरामद गांजा कीमत रू तीन लाख10हजार 375 बताई है।साथ ही प्रयुक्त बाइक सीज की है।