अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत सल्ट तहसील के डोटियाल-मौलेखाल-मरचूला मोटर मार्ग पर हिनौला के समीप शनिवार देर शाम मानिला से मरचूला की ओर जा रहा एक डंपर दुर्घटना ग्रस्त होने से खेत में पलट गया। जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
स्थानीय लोगों व 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल चालक नैन सिंह को सीएचसी देवायल सल्ट पहुंचाया गया। सीएचसी देवायल में डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।बताया गया है चालक को गंभीर चोटें आई हैं।