Ticker

6/recent/ticker-posts

सड़क हादसा अपडेट: मृतकों की संख्या पहुंची 36 सीएम ने एआरटीओ को निलंबित करने के दिए निर्देश


   Sangam Today News/- अल्मोड़ा जिले के सल्ट थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हताहतों की संख्या 36 पहुंच गई है।
जानकारी अनुसार 36 के अलावा 4 घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं 5 देवायल अस्पताल में हैं। जबकि 15 रामनगर अस्पताल में भर्ती हैं। यात्री बस कूपी के पास करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई है।
इस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि अल्मोड़ा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने की है।
बस गोलिखाल क्षेत्र से यात्रियों को लेकर रामनगर जा रही थी।

 गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन बस संख्या बस नंबर UK 12 PA -0061,जो कि रामनगर को जा रही थी। सुबह 7:40 पर मरचूला कूपी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए। 
सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। 
आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए।
 वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश ले जाया गया है, जहां डॉक्टरों की विशेष टीम उनके इलाज में जुटी है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने बस हादसे पर शोक-संवेदना प्रकट की
पीएम नरेंद्र मोदी ने अल्मोड़ा सड़क हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा, 'उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।' 

बस नैनीडांडा के किनाथ से रामनगर जा रही थी। जैसे ही बस मार्चुला के पास पहुंची तो सारड बैंड के पास नदी में गिर गई। बस के नदी में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ लोग बस से छिटककर नीचे गिर गए। घायल लोगों ने ही जानकारी दूसरों तक पहुंचाई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य चलाया। घायलों को अस्पताल ले जाने का काम किया। बस सवार 36 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हैं।