![]() |
विज्ञापन |
Sangam Today News/- विधायक महेश जीना ने सल्ट के राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज नैकणा (पैसिया) में भवन का लोकार्पण किया। इस की कुल लागत रू 396.86 लाख है विधायक का विद्यालय के अध्यापक अध्यापिका व विद्यार्थियों और क्षेत्र वासियों ने का जोर - दार स्वागत किया। इस मौके पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।अभिभावकों ने विधायक के समक्ष विद्यालय के लिए आवश्यक सामग्री की मांग रखी है । इस मौके पर विधायक ने संबोधित कर कहा सरकार शिक्षा के स्तर को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने अभिभावकों द्वारा रखी मांग को प्राथमिकता से पूरा करने का आश्वाशन दिया।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी अतरेश स्याना, खण्ड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र शाह, मंडल अध्यक्ष सुजीत चौधरी महामंत्री रमेश कांडपाल, जिला कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र भन्डारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरज रावत, प्रधानाचार्य सुंदर कुंवर ,हरीराम आर्या आदि उपस्थित रहे।
इसके अलावा विधायक महेश जीना ने सल्ट के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय देवायल में भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास विधि विधान से किया।उन्होंने भूमि पूजन कर भवन निर्माण का शिलान्यास किया जिसकी लागत रू 44.8लाख लागत है।इस दौरान विधायक ने विद्यालय के लिए स्मार्ट क्लास प्रोजेक्टर देने की घोषणा की है। कार्यक्रम में सुजीत चौधरी, रमेश काण्डपाल,नरेंद्र सिंह, सूरज रावत, रोशन नेगी, आशा रावत, रमेश रावत आदि मौजूद रहे।