Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्रामीणों का आन्दोलन 8वें दिन जारी, आन्दोलनकारियों ने सभा कर सरकार की उपेक्षा पर जताई नाराजगी





विज्ञापन 


Sangam Today News/- अल्मोड़ा जनपद के तहसील अंतर्गत स्याल्दे के पौड़ी गढ़वाल सीमा से लगे इकूखेत बाजार में उत्तराखंड जन कल्याण समिति के बैनर तले में ग्रामीणों का उत्तराखंड की स्थाई राजधानी गैरसैण,सशक्त भू कानून व मूल निवास लागू करने व क्षेत्र की सड़क,शिक्षा,विद्युत, जंगली जानवरों व निराश्रित पशुओं से काश्तकारों को निजात सहित दस सूत्रीय मागों को लेकर क्रमिक अनशन जारी है। सोमवार को आठवें दिन क्रमिक अनशन में प्रधान कलझीपा रजवार प्रतापसिंह,तुलसी राम,बालम सिंह, जगदीश राम, बीरेंद्र सिंह, मनमोहन बैठे। आन्दोलन स्तर पर उत्तराखंड जन कल्याण समिति के अध्यक्ष सुनील टम्टा की अध्यक्षता में सभा हुई।वक्ताओं ने कहा सरकार और प्रशासन कू कुम्भकर्णी नींद क़ो जगा कर हीअब आंदोलनकारी दम लेंगे।आन्दोलन को व्यापार मंडल इकूखेत ने पूर्ण समर्थन दिया है।इस मौके पर जगत सिँह रावत,जोगा सिँह नेगी अध्यक्ष व्यपार मंडल, उपाध्यक्ष मोहन सिंह, संरक्षक देव सिँह रावत, आनंद राम पूर्व प्रधान, सुर सिँह,रितिका टम्टा,मंगल सिँह आदि मौजूद रहे।