![]() |
विज्ञापन |
Sangam Today News/ उत्तराखंड जन कल्याण समिति के बैनर तले अल्मोड़ा जनपद के तहसील स्याल्दे अंतर्गत दूरस्थ इकूखेत बाजार में 10सूत्रीय मागों को लेकर सातवें दिन महिलायें क्रमिक अनशन पर बैठी।जिसमें 70वर्षीय बुजुर्ग महिला सहित 10महिलायें शामिल हैं।
रविवार को राज्य की स्थाई राजधानी गैरसैण,मूल निवास-भू कानून लागू करने सहित क्षेत्र की 10सूत्रीय मागों को लेकर मतेश्वरी 70 वर्ष,परी देवी 64वर्ष,बचुली देवी 68वर्ष, बिंदी 60वर्ष ,रणीदेवी,सरोजनी, पार्वती, कमला, कपलेश्वरी, रजनी क्रमिक अनशन में बैठी।इस दौरान आन्दोलनकारियों ने सरकारी तंत्र की उपेक्षा को लेकर जमकर नारेबाजी की।तथा महिलाओं ने आन्दोलन स्थल पर आन्दोलन को मंजिल तक पहुचाने के लिए समिति को पूर्ण सहयोग देने का ऐलान किया है।इस दौरान अध्यक्ष सुनील टम्टा, राज्य आंदोलनकारी राजेन्द्र नेगी,संरक्षक देव सिँह रावत,पूर्ब क्षेपंस जगत सिँह रावत, ग्राम प्रधान नैल रचना रावत , रितिका टम्टा,लवली टम्टा,मंगल सिँह, श्याम राम , भूपेंद्र कुमार, मंगल राम, आनन्द राम, नंदन राम आदि मौजूद रहे।