![]() |
विज्ञापन |
Sangam Today News/ थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस चौकी प्रभारी भिकियासैण संजय जोशी द्वारा पुलिस टीम के साथ भिकियासैण पुल के पास चेकिंग के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार सं0 UK19TA1251को रोकने का इशारा किया गया तो कार चालक कार को तेजी से बासोट की तरफ भगा ले गया।जिस पर पुलिस टीम द्वारा कार का पीछा किया गया।तथा लगभग 4.5 किमी0 पीछा करने के बाद ग्राम इनौली को जाने वाली कच्ची सड़क पर कार चालक राजीव रावत हाथ आया।पुलिस टीम ने शक होने पर कार की तलाशी ली,कार की डिग्गी से चार कट्टों में 41.400 किलोग्राम गांजा (कीमत 10,35,000 रुपये) बरामद होने पर अभियुक्त राजीव रावत को गिरफ्तार करते हुए थाना भतरौजखान में धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।अभियुक्त ने बताया गया कि कार टैक्सी में चलाता है। जिसे उसने बैंक किस्तों में लिया था।जिसकी किस्ते नही दे पा रहा था अधिक पैसे अर्जित करने के लिये गांजा तस्करी में लिप्त हो गया। वह इस गांजे को इकूखेत-सराईखेत से ला रहा था जिसे रामनगर व काशीपुर क्षेत्र में बेचने के लिये ले जा रहा था। तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा ने 5,000 रुपये के नगद ईनाम से पुरस्कृत किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त राजीव रावत उम्र-38 वर्ष पुत्र हरि सिंह रावत निवासी-ग्राम रिगोंडा, रामनगर जिला नैनीताल बताया गया है।भिकियासैण पुलिस टीम उ0 नि0 संजय जोशी -चौकी प्रभारी भिकियासैण, कानि0 शमीम अहमद, कानि0 महेन्द्र सिंह, कानि0 हरीश पांडे शामिल हैं।