Ticker

6/recent/ticker-posts

लंबे समय से शिक्षकों के रिक्त पदों को लेकर अभिभावकों का चढ़ा पारा, शुरू किया क्रमिक अनशन






विज्ञापन 


SANGAM TODAY NEWS /विकास खण्ड सल्ट के आदर्श राजकीय इण्टर कालेज मानिला में लंबे समय से शिक्षकों के पद रिक्त हैं। जिससे लेकर अभिभावकों में भारी नाराजगी है। रिक्त शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर अभिभावक संघ ने पूर्व घोषित कार्य क्रमानुसार विद्यालय में क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। गुरूवार को प्रथम दिन हेमा देवी पार्वती देवी ,कमला देवी, हरीश मेहता और किशोर भट्ट क्रमिक अनशन पर बैठे।
   अभिभावक संघ के अध्यक्ष मनमोहन बंगारी ने कहा अनेकों बार विभाग व प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी शिक्षकों की तैनाती नहीं हुई है। बीते5सितम्बर शिक्षक दिवस को अभिभावकों ने सरकारी महकमे को चेताने के लिए धरना प्रदर्शन किया था। तथा इससे पूर्व प्रसाशन से लेकर शासन तक ज्ञापन भेजे गये। लेकिन कोई सकरात्मक पहल विभाग की ओर नहीं हुई है। उन्होंने कहा अपने पाल्यों के हितों के साथ खिलवाड़ बर्दास्त नहीं किया जायेगा। तथा अभिभावक व क्षेत्रीय जनता एक जूटता से आन्दोलन को मुकाम पर पहुंचाकर ही दम लिया जायेगा। इस दौरान अनशन स्थल पर जमकर नारेबाजी की गयी। इस मौके पर हेमा, पार्वती, कमला, हरीश मेहता, हरीश लखचौरा, चंद्रादत्त, हर्ष चौहान, अनिल मनराल, तारादत्त, हरीश भंडारी, विनय, किशोर भट्ट आदि मौजूद रहे।




विज्ञापन -