SANGAM TODAY NEWS /उत्तराखंड में गुरुवार को तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। मौसम विभाग की ओर से अब शुक्रवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कल देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार में कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा/ तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की सम्भावना व्यक्त की गयी है, जिस कारण से मैदानी जनपदों में जल भराव की स्थिति तथा पहाड़ी जनपदों में भू-स्खलन होने की संभावना है। ऐसे में जिला प्रशासन को अलर्ट मोड़ में रहने को कहा गया है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से उत्तराखंड के कुछ जिलों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें अल्मोड़ा, चमोली, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर एवं हरिद्वार शामिल हैं।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कल 13 दिसंबर के लिए पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा देहरादून में भारी बरसात और कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। साथ ही पहाड़ी जनपदों में भूस्खलन का खतरा भी बताया गया है।
इन परिस्थितियों में उपरोक्त जनपदों को खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं जबकि आपदा राहत तंत्र एवं निर्माण एजेंसीयों को किसी भी मोटर मार के बाधित होने की दशा में तत्काल खुलवाने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने मोबाइल तथा विभागीय फोन किसी भी दशा में बंद नहीं रखेंगे।