Ticker

6/recent/ticker-posts

23वर्षीय विवाहिता की मौत के मामले में जॉच कर खुलासे की मांग को लेकर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन




विज्ञापन 


SANGAM TODAY NEWS / उत्तराखंड में लगातार महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराध व दुराचार के दोषियों को सख्त सजा दिये जाने की मांग को लेकर मूल निवास-भू कानून समन्वय संघर्ष समिति ने तहसील स्याल्दे में सांकेतिक प्रदर्शन किया।इस दौरान तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। जिसमें कैलानी जंगल में बीते रविवार को मिले 23वर्षीय विवाहिता के शव पर हत्या की आशंका जताई है।इस मामले में मुकदमा दर्ज कर निष्पक्ष जाँच की मांग की है।तथा चेतावनी दी है यदि शीघ्र मामले का खुलासा नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में समन्वय संघर्ष समिति के कुमाऊँ संयोजक राकेश बिष्ट, धनगढी पुल संघर्ष समिति अध्यक्ष सुनील टम्टा,बीडीसी सदस्य विजय उनियाल, ललित बिष्ट ,सीपी पंचोली, हरीश बिष्ट आदि शामिल हैं।