विज्ञापन |
Sangam Today News/- अल्मोड़ा जनपद के स्याल्दे तहसील के दूरस्थ इकूखेत में उत्तराखंड जन कल्याण समिति का 11सूत्रीय मागों को लेकर क्रमिक अनशन शुरू हो गया है।इस दौरान ग्रामीणों ने इकूखेत बाजार में नारेबाजी के साथ जुलूस निकाला।साथ ही आन्दोलन स्थल पर पहुंचे तहसीलदार दिवान गिरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है।
सोमवार को पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत, जंगली व निराश्रित पशुओं की समस्या सहित उत्तराखंड राज्य की स्थाई राजधानी गैरसैण,सशक्त भू कानून व मूल निवास लागू करने आदि 11सूत्रीय मागों को लेकर पहले दिन क्रमिक अनशन में समिति अध्यक्ष सुनील टम्टा,सरपंच जगतसिंह रावत, देवसिंहरावत, प्रेमराम, मानसिंह बिष्ट बैठे।
आन्दोलन स्थल पर पहुंचकर विभिन्न संगठनों,प्रधानों ने आन्दोलन को पूर्ण समर्थन दिया है। इस दौरान सभा में वक्ताओं ने कहा अनेकों बार क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण की मांग शासन प्रशासन से की गयी लेकिन आज तक उपेक्षा ही हाथ लगी है।अब एकजुटता से आन्दोलन को मुकाम पर पहुंचाया जायेगा। इस दौरान अखिल भारतीय किसान महासभा प्रदेश अध्यक्ष आनंदसिंह नेगी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य नारायण सिंह रावत, पूर्व ज्येष्ठ उप प्रमुख भूपालसिंह,समिति अध्यक्ष सुनील टम्टा, बीडीसी सदस्य विजय उनियाल,प्रधान राजे सिंह, प्रतापसिंह, आरती, आनंद राम, लखपत सिंह,राजेंद्र चौधरी,हीरा बल्लभ, बचीराम,तुलसीराम, शारदा,सविता आदि मौजूद रहे।