Ticker

6/recent/ticker-posts

भतरोंजखान-भिकियासैंण मोटर मार्ग पर सड़क से नीचे पलटी बस .. 15 यात्री थे सवार






विज्ञापन 


SANGAM TODAY NEWS /भतरोंजखान-भिकियासैंण मोटर मार्ग के टानी के समीप एक यात्री बस दूसरे वाहन को पास देते वक्त सड़क से नीचे पलट गयी तथा पेड़ो पर अटकने से बड़ा हादसा होने से टल गया।बताया गया है देर शाम बस संख्या- UK04-PA- 0422 जो रामनगर से चौखुटिया को जा रही थी।टानी में वाहन को पास देते वक्त ब्रेक लगाने से फिसलने के कारण सड़क से नीचे पलट गयी तथा पेड़ों पर अटकने के कारण खाई में गिरने से बच गयी।बस में 15 यात्री सवार थे। जिसमें से 2 घायल हो गये। दोनों को भतरोंजखान पुलिस टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भतरोंजखान उपचार कराया है।