Sangam Today:पहाड़ में लगातार हो रही बारिश से अब मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। बरसाती गधेरे पूरे उफान पर हैं। इसी क्रम में रामनगर भतरौंजखान मोटर मार्ग मार्ग मोटर मार्ग पर मोहान सल्ट में तेज बारिश के चलते बरसाती गधेरा उफान पर आ गया, जिसमें की सीमाड़ी पड़ाव के पास पन्याली गधेरे पर बना पुल शनिवार को अचानक टूट गया है।
जिसके बाद पर्वतीय व मैदानी क्षेत्र के लिए यातायात बाधित हो गया है। यहां पर आने जाने वाले वाहनों की दोनों ओर लंबी कतार लग गयी है। जिससे यात्री परेशान हैं।
बता दें की रामनगर भतरौंजखान मोटर मार्ग पर स्थित कुमाऊं के कई क्षेत्रों को जोड़ता है। जिसमें की भतरौंजखान, भिकियासैंण, रानीखेत, अल्मोड़ा, कर्णप्रयाग समेत अनेक स्थानों को प्रतिदिन इस पुल से अनेक वाहन गुजरते हैं। लेकिन पुल के टूटने के बाद अब इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। पुल टूटने के बाद अब अधिकारियों का मौके पर पहुंचना शुरू हो गया है।
वहीं इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन अब रामनगर से मोहान और मोहान से चिमटाखाल होते हुए गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।