विज्ञापन |
Sangam Today: अल्मोड़ा जिलाधिकारी विनीत तोमर ने आज सोमेश्वर में निर्माणाधीन उपजिला चिकित्सालय तथा अतिरिक्त प्राथमिक चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर स्टाफ उपस्थित रजिस्टर, टीकाकरण कक्ष, फार्मासिस्ट कक्ष, वार्ड, पंजीकरण कक्ष आदि का निरीक्षण कर डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि बरसात के दिनों में स्नेक बाइट के अधिक मामले सामने आते हैं, इसलिए एंटी स्नेक बाइट दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही कहा कि दवाओं का रिकॉर्ड समुचित ढंग से रखा जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएं। उन्होंने कहा कि बिना किसी ठोस कारण के मरीजों को रेफर न किया जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों के साथ कुशल व्यवहार रखें एवं उपलब्ध संसाधनों का सदुपयोग करते हुए ओपीडी बढ़ाने के लिए सेवाओं को सुदृढ़ करें।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन उप जिला अस्पताल के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा एवं निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था ब्रिडकुल के अधिकारियों से निर्माणाधीन कार्यों की विभिन्न जानकारियां प्राप्त कर निर्माण कार्यों को समयबद्धता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि लेबर की संख्या में इजाफा किया जाए जिससे कार्यों में आवश्यक प्रगति लाई जा सके। जिलाधिकारी ने कार्यों की डीपीआर समेत अन्य दस्तावेजों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए तथा निर्देश दिए कि कार्यदाई संस्था का इंजीनियर मौके पर उपस्थित रहे।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत, तहसीलदार सोमेश्वर नेहा धपोला, कार्यदाई संस्था ब्रिडकुल के सहायक अभियंता रविंद्र सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ कमलेश जोशी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
विज्ञापन