Ticker

6/recent/ticker-posts

जैनल-मानिला मोटर मार्ग पर बाइक दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक की मौत


   Sangam Today: भिकियासैंण तहसील अंतर्गत जैनल-मानिला मोटर मार्ग के राजस्व पुलिस क्षेत्र नैलवालपाली के गहणाखाल से कुछ दूरी पर दुलगाड़ गधेरे के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई जिसमें सवार एक युवक छिटककर गहरी खाई में जा गिरा जिसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक झाड़ी में अटक गया जिससे उसकी जान बच गई राजस्व उपनिरीक्षक ने शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की है।
  बताया गया है गुरुवार को भिकियासैंण ब्लाक के श्रीकोट माझली गांव से एक बारात इनलू सल्ट जा रही थी। बारात में बाइक संख्या यूके 18जे 9445 से 21 वर्षीय योगेश गिरी पुत्र दिनेश गिरी तथा 18 वर्षीय विकास तिवाड़ी पुत्र विष्णु दत्त भी जा रहे थे। इसी बीच दोपहर में दुलगाड़ गधेरे पर बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 
  राजस्व उपनिरीक्षक नैलवालपाली पंकज बिष्ट ने बताया बाइक में सवार योगेश गिरी छिटककर गहरी खाई में गिर गया। तथा सिर में गहरी चोट लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक में सवार दूसरा युवक विकास झाड़ियों में अटक गया। सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। सूचना के बाद घटनास्थल पर तहसीलदार रवि शाह, थाना प्रभारी सल्ट अजेन्द्र प्रसाद, कानूनगो हरिकिशन, राजस्व उपनिरीक्षक पंकज बिष्ट, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।