Ticker

6/recent/ticker-posts

कुमाऊँ मण्डल के इस जिले में सोमवार को स्कूलों में रहेगी छुट्टी



Sangam Today News/- 
बागेश्वर। मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 25 अगस्त 2025 को जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा, गर्जन तथा आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इस चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए आदेश जारी किया है।
जिला मजिस्ट्रेट आशीष कुमार भट्टाई ने बताया कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 25 अगस्त (सोमवार) को जिलेभर के समस्त सरकारी, गैर सरकारी व निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) तथा आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।उन्होंने कहा कि मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों को देखते हुए यह निर्णय आवश्यक है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। मुख्य शिक्षा अधिकारी समेत संबंधित अधिकारियों को आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बागेश्वर ने सभी अभिभावकों व शिक्षकों से अपील की है कि मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लें और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।