Sangam Today News/-
रामनगर-मोहान मोटर मार्ग के धनगढी गधेरे में एक प्राइवेट बस का ब्रेक फेल होने की वजह से दर्दनाक हादसा सोमवार सुबह के समय हो गया है। रामनगर से पहाड़ की ओर आ रहा सवारी से भरी बस के ब्रेक फेल होने से आगे से जा रही बाइकों पर जोरदार टक्कर लग गयी। जिससे दो बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गयी है। तथा एक घायल है । सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी । तथा घायल को राजकीय अस्पताल रामनगर में भर्ती किया गया है।