Ticker

6/recent/ticker-posts

भिकियासैण में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी,विजयी प्रधानों की देखें लिस्ट



Sangam Today News/- 
ब्लाक सभागार  भिकियासैण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है।शांति पूर्ण मतगणना के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।गुरूवार 3 बजे तक 5राउन्ड की मतगणना जारी है।कुल 10राउन्ड में मतगणना होनी है।अब तक 47ग्राम प्रधान तथा 5 बीडीसी सदस्य का परिणाम घोषित हुआ है।बीडीसी सीट बासोट से नरेंद्र सिंह,बिनोली से दिगम्बर, डढूली त्रिभुवन, गुजर गढ़ी पूजा,मोहनरी से किरन विजयी हुयी है।विनोली ग्राम पंचायत में कृष्णा 2मतों से प्रधान में जीती है।बासोट से निकिता,डढूली जगदीश, कोटअसवाल गीता,रिंगड़िया विद्या,बमोली से आनंद बल्लभ  प्रधान पद पर विजयी हुए हैं।

विजयी प्रधानों की देखें लिस्ट-👇👇
देखने के लिए लिस्ट के ऊपर क्लिक करें -