Ticker

6/recent/ticker-posts

तहसील व ब्लाक मुख्यालय को जोड़ने वाला मार्ग खस्ताहाल,लोगों में भारी नाराजगी,डीएम से लगायी गुहार


Sangam Today News/- 
अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत स्याल्दे ब्लाक में ईकूखेत-भाकुड़ा मोटर मार्ग की खस्ता हाल स्थिति से हमेशा खतरे की संभावना बनी है।जिस पर विभिन्न संगठनों ने नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी को सुधारीकरण की मांग को लेकर ज्ञापन भेजा है। पूर्व बीडीसी सदस्य विजय उनियाल ने जानकारी दी है।कि सड़क की स्थिति दयनीय हो गयी है।जगह जगह सडक धस रही है।तथा भूस्खलन हो रहा है।भविष्य में कोई खतरा न हो इसके मध्य नजर सड़क सुधारीकरण की मांग डीएम से की है।बताया गया है कि ईकूखेत-भाकूड़ा मोटर मार्ग, तहसील एवं ब्लॉक मुख्यालय स्याल्दे को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है। वर्तमान में अत्यंत जर्जर अवस्था में है। यह सड़क कई स्थानों पर क्षेत्रीय क्षरण (लैंडस्लाइड) से प्रभावित हो चुकी है। कहीं से सड़क नीचे धंसने की संभावना है, तो कहीं ऊपर से मलवा गिरने का खतरा बना हुआ है।
इस मार्ग पर प्रतिदिन ग्रामीणजन, विद्यार्थी, कर्मचारी एवं आम राहगीर आना-जाना करते हैं। सड़क की यह स्थिति भविष्य में किसी बड़ी जनहानि का कारण बन सकती है, जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता।सामाजिक संगठनों ने जिला प्रशासन, जिलाधिकारी , तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अभियंताओं से तत्काल इस सड़क की मरम्मत एवं सुरक्षा उपायों हेतु कार्यवाही करने की गुहार लगायी है। ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।इस सबंध में राज्य आन्दोलन कारी राजेंद्र नेगी,उत्तराखंड जनकल्याण समिति अध्यक्ष सुनील टम्टा,पूर्व बीडीसी विजय उनियाल, प्रबधक इण्टर कालेज चनोली मानसिंह,दिनेश सिंह, उपप्रबंधक,राजू चौधरी,चन्द्र सिंह आदि ने डीएम को ज्ञापन भेजा है।