Sangam Today News/-
अल्मोड़ा जनपद के दूरस्थ सल्ट ब्लाक मुख्यालय मौलेखाल में विद्युत हाई वोल्टेज से जिला सहकारी बैंक शाखा सहित अनेकों दुकानों व घरों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फूक गये ।प्रभावित उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग सल्ट कार्यालय में पहुंचकर नाराजगी जताते हुये।विभाग से नुकसान की भरपाई करने की मांग की।व्यवसायी विनोद ध्यानी नेजानकारी दी है।कि जिला सहकारी बैंक में सिस्टम फूक जाने से कामकाज ठप रहा।साथ ही अनेकों उपभोक्ता को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है।उन्होंने अधिशासी अभियन्ता से दूरभाष से बात कर कहा है यदि मामले की जॉच कर 4दिन के भीतर नुकसान की भरपाई नहीं हुई।तो यहां धरना प्रदर्शन शुरू किया जायेगा।