Ticker

6/recent/ticker-posts

सालम क्रॉति दिवस के मौके पर अमर शहीदों को याद कर अर्पित किये श्रद्धासुमन


Sangam Today News/- 
Almora/-सालम क्रॉति दिवस के मौके पर सोमवार को शहीद स्मारक धामदेव (अल्मोड़ा)में भारी संख्या में लोगों ने स्वतंत्रता आन्दोलन के अमर शहीद नरसिंह और टीकासिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा उनका भावपूर्ण स्मरण किया। यहां बताते चलें कि विकास खण्ड लमगड़ा के सालम पटटी में स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान स्वतंत्रता सेनानी नर सिंह और टीका सिंह ने अंग्रेजों से लड़ते हुए 25 अगस्त 1942 को धामदेव पर बलिदान दिया था। उनकी बरसी पर हर साल धामदेव में यह दिवस मनाया जाता है। 
इस अवसर पर जिला प्रशासन ने बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया। मुख्य विकास अधिकारी श्री रामजी शरण शर्मा ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद स्मारक प्रांगण में लगे विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। शिविर से लगभग 770 लोगों को आवेदन, जानकारी, निस्तारण, दवाएं व उपकरण आदि के माध्यम से लाभ मिला।
कार्यक्रम में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग अल्मोड़ा में पंजीकृत सांस्कृतिक दलों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह कुंजवाल, उपजिलाधिकारी श्री संजय कुमार समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी, स्थानीय जनता तथा स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।