Sangam Today News/-
बागेश्वर। बैजनाथ थाना क्षेत्र के गागरीगोल में शनिवार शाम हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घटना में शामिल कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक मटेना निवासी दीपक कांडपाल और बंड निवासी संतोष रावत स्कूटी से गागरीगोल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक वैगनआर कार से उनकी स्कूटी टकरा गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ लाया गया, जहां दीपक कांडपाल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल संतोष रावत को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।