Sangam Today News/-
उत्तरकाशी जनपद के स्यानाचट्टी कस्बे के समीप नदी में बनी कृतिम झील के पानी का स्तर तेजी से बढ़ गया है। जिसके दृष्टिगत प्रशासन की टीम अलर्ट हो गयी है।तथा झील से प्रभावित होने वाले सभी गांवों का खाली कराया जा रहा है। झील को खोलने के लिए एनडीआर,एफएसडी आरएफ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद हैं।कस्बे में तेजी से फैले पानी से दो मंजिला मकान तक डूब गया है।
क्षेत्र में दहशत का माहौल है।