Sangam Today News/-
उत्तराखंड। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले पांच दिनों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार 23 अगस्त से 27 अगस्त 2025 तक राज्य के विभिन्न जिलों में तेज बारिश और गर्जन-चमक के साथ आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है।
23 अगस्त को देहरादून, टिहरी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल में बहुत भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका है। अन्य जिलों में भी गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं।
24 अगस्त को उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
25 अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।
26 अगस्त को देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
27 अगस्त को देहरादून और बागेश्वर में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने का खतरा बताया गया है।