Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षकों का चॉक डाउन जारी, नारेबाजी के साथ किया प्रदर्शन


Sangam Today News/- 
राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखण्ड के आह्वान पर हाईस्कूलों तथा इण्टर कालेजों में, प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्ती के बजाय शिक्षकों की पदोन्नति कर नियुक्ति किये जाने की मांग को लेकर कुमाऊँ मण्डल में गुरूवार को चौथे दिन भी राजकीय शिक्षकों का चॉक डाउन रहा। इसी क्रम में अल्मोड़ा जनपद के ब्लाक भिकियासैण के सभी 23राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत राजकीय शिक्षक हड़ताल पर रहे। 

मागों को लेकर अटल उत्कृष्ट जीआईसी भिकियासैण व चौनलिया, जीआईसी पंतस्थली,बिनायक,जीनापानी, बिनोली स्टेड, खनोलिया,राजकीय कन्या हाईस्कूल सिनौड़ा आदि स्कूलों में शिक्षकों ने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया।राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक संरक्षक बालादत्त शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश पाण्डेय, मन्त्री मनोज कुमार ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है आगामी 25 अगस्त से ब्लॉक मुख्यालय, 27 अगस्त से जिला मुख्यालय, 29 अगस्त से मंडल कार्यालय और 1 सितम्बर से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय देहरादून में होने वाले धरना प्रदर्शन मे, प्रतिभाग करने के लिए प्रत्येक विद्यालय शाखा से सभी सदस्यों को तन - मन और धन से सहयोग करने के लिए कमर कस कर तैयार रहना होगा।कहा है प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली को निरस्त करते हुए पूर्व कि भाँति शत - प्रतिशत पदों पर पदोन्नति होने तक राजकीय शिक्षक संघ आंदोलन में डटा रहेगा।इस अवधि में छात्रों की पढ़ाई की भरपाई आंदोलन के बाद अतिरिक्त समय देकर, ऑनलाइन शिक्षण कार्य करके की जाएगी।