उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 25 अगस्त से 29 अगस्त 2025 के बीच राज्य के विभिन्न जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम केंद्र देहरादून के अनुसार, देहरादून और उत्तरकाशी जिलों में 25 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है। वहीं, टिहरी, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में भी कई स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है।इसके अलावा, इन दिनों राज्य के अलग-अलग हिस्सों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और कहीं-कहीं अत्यधिक तेज बारिश की संभावना भी व्यक्त की गई है।
विशेष रूप से पर्वतीय जिलों के साथ-साथ तराई और मैदानी इलाकों में भी आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा।
29 अगस्त को बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान नदियों का जलस्तर बढ़ने, भूस्खलन और मार्ग बाधित होने की आशंका जताई गई है।