Sangam Today News/-
कुमाऊँ मण्डल के उद्यमसिंह नगर जनपद से आयी खबर के मुताबिक बाजपुर क्षेत्र के एक प्राइवेट (निजी) स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी के बाद हडकंप मच गया।धमकी ईमेल और इंस्टाग्राम आईडी के जरिए भेजी गई थी।सूचना के बाद पुलिस, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और स्कूल परिसर की गहन तलाशी ली। तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।जांच के बाद जो सच सामने आया उसने सभी को हैरान कर दिया।स्कूल प्रबंधन की जांच में पता चला कि धमकी देने वाला कोई और नहीं,बल्कि उसी स्कूल का 11वीं कॉमर्स वर्ग का छात्र निकला।जानकारी के अनुसार, छात्र ने परीक्षा की तैयारी नहीं की थी और छुट्टी कराने के उद्देश्य से धमकी भरा मेल भेज दिया।संस्था के सचिव इंद्रप्रीत बरार ने बताया कि 21 अगस्त की रात स्कूल की ईमेल आईडी पर धमकी भरा संदेश मिला था। इसके बाद इंस्टाग्राम पर भी वही धमकी दी गयी।बच्चों और अभिभावकों में फैले डर को दूर करने के लिए पुलिस और बम स्क्वायड ने स्कूल परिसर की जांच की। लेकिन कोई खतरनाक वस्तु नहीं मिली। स्कूल प्रबंधन ने घटना की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई है।छात्र नाबालिग है।पुलिस मामले को संवेदनशील तरीके से देख रही है।