Ticker

6/recent/ticker-posts

स्कूल में छात्र के गोली चलाने से मचा हड़कंप, शिक्षक घायल



Sangam Today News/- 
काशीपुर।कुमाऊँ मण्डल के जिला उद्यम सिंह नगर के काशीपुर अंतर्गत कुंडेश्वरी मार्ग स्थित एक प्राइवेट स्कूल में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कक्षा 9 के एक छात्र ने अपने शिक्षक पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली लगने से शिक्षक घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया।मिली जानकारी के अनुसार, मध्यांतर के दौरान छात्र ने टिफिन बॉक्स से 315 बोर का तमंचा निकालकर अचानक शिक्षक पर निशाना साधा और फायर कर दिया। गोली शिक्षक के कंधे में लगी, जिसके बाद वह जमीन पर गिर पड़े। गोली चलने की आवाज से विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है