Sangam Today News/-
Almora जनपद के ब्लाक भिकियासैंण में गुरुवार को ब्लाक प्रमुख का चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया है। यहां ब्लाक प्रमुख के पद पर रानीखेत विधायक डा.प्रमोद नैनवाल के भाई व भाजपा अधिकृत प्रत्याशी सतीश नैनवाल ने जीत हासिल की है उन्होंने कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी दीपक करगेती को मात्र 2 मतों से पराजित. किया। विजई सतीश नैनवाल को 13 तथा दीपक करगेती को 11 मत हासिल हुआ।
ब्लाक सभागार में मतगणना के बाद आर ओ समीर प्रताप ने चुनाव परिणाम की घोषणा की जिसमें ब्लाक प्रमुख पद पर 24 मतों में से सतीश नैनवाल को 13 तथा दीपक करगेती को 11 मत मिले। जबकि ज्येष्ठ उपप्रमुख पद पर दिगम्बर सिंह ने जगत सिंह को 2 मतों से पराजित किया। दिगम्बर सिंह को 13तथा जगत सिंह को 11,मत मिले कनिष्ठ उपप्रमुख पद पर किरन ने पूजा को दो मतों से पराजित किया किरन को 13तथा पूजा को 11मत मिले।आर ओ ने तीनों विजयी प्रत्याशियों को निर्वाचित प्रमाणपत्र दिया। तत्पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं ने तीनों का फूल मालाओं से स्वागत कर जमकर आतिशबाजी की साथ ही ब्लाक से बाजार तक गाजे-बाजे के साथ विजय जुलूस निकाला।
इस दौरान विधायक डा प्रमोद नैनवाल, मंडल अध्यक्ष प्रेम रावत,पान सिंह मावड़ी,दरबान सिंह,भूपालरौतेला,सुनील जोशी,बालमनाथ,हिमानीनैनवाल,दिवान भंडारी ,हरीश बौड़ाई आदि मौजूद रहे।चुनाव के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।