Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिये ये आवश्यक दिशा निर्देश,कहा लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त


Sangam Today News/- 
Almora कलक्ट्रेट सभागार में  जिलाधिकारी अल्मोड़ा (DM Almora) आलोक पाण्डेय की अध्यक्षता में शनिवार को महत्वपूर्ण बैठक हुयी।बैठक में विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा हुयी।इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं।डीएम ने विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया  है कि सभी कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा किया जाना आवश्यक है। तथा जनता को त्वरित और पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब स्वीकार्य नहीं होगा।डीएम ने अधिकारियों को अपने लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिये।उन्होंने  विशेष रूप से स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति और स्कूलों की अवस्थापना सुविधाओं पर ध्यान देने की बात कही। जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वें अपने अपने क्षेत्रांतर्गत कानून व्यवस्था बनाए रखें। अराजकता फैलाने वालों पर प्रभावी कार्रवाई करें।उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्रों में आपदा राहत मुवावजा वितरित करने में देरी बिल्कुल न करें। यदि कोई आपदा से नुकसान होने की खबर प्राप्त होती है तो त्वरित कार्यवाही करें एवं मुवावजा आदि की कार्यवाही नियमानुसार शीघ्र करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अपने अपने क्षेत्रांतर्गत अतिक्रमण के विरुद्ध निरंतर ड्राइव चलाएं तथा अतिक्रमण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें साथ ही किए गए कार्यों की रिपोर्ट भी जिला कार्यालय को समयांतर्गत प्रेषित करें।
उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े कार्यों में शिथिलता कतई न बरती जाए बल्कि मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए लोगों के कार्यों को सरलता से संपादित करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि जिन उपजिलाधिकारियों के पास मजिस्ट्रियल जांचे तथा वाद लंबित हैं, वें उनका निस्तारण जल्द से जल्द करें।
समय समय पर होटल, होम स्टे, स्कूल आदि का निरीक्षण करें तथा यदि कहीं खामियां पाई जाती हैं तो संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई भी करें।
उन्होंने जिला कार्यालय के कार्मिकों को भी निर्देश दिए कि फाइलों को उचित पटलों के माध्यम से तय समय में निस्तारित करें। सभी कार्यों के लिए उपयुक्त व्यवस्था बनाए रखें। प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए कि समस्त कलेक्ट्रेट में सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित तरीके से बनाई जाएं। बैठक में सीडीओ  रामजी शरण शर्मा, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत गौरी प्रभात,एसडीएम सदर संजय कुमार, द्वाराहाट सुनील कुमार राज, सल्ट रिंकू बिष्ट, पुलिस उपाधीक्षक जीडी जोशी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रश्मि भट्ट , जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी  विनीत पाल आदि मौजूद रहे।