Ticker

6/recent/ticker-posts

इस जिले में भी कल स्कूलों में रहेगी छुट्टी


Sangam Today News/- 
उत्तरकाशी। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद में 24 और 25 अगस्त को कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। संभावित आपदा की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आदेशानुसार भारी वर्षा के चलते सोमवार, 25 अगस्त 2025 को जनपद उत्तरकाशी के सभी शासकीय, गैर-शासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है।प्रशासन ने कहा है कि भारी बारिश से नदी-नालों में उफान, भूस्खलन और सड़कों पर अवरोध की संभावना बनी हुई है। इस कारण जनहित और विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।