Sangam Today News/-
उत्तराखंड में एक बार फिर बादल फटा है।डीसीआर चमोली के मुताबिक शुक्रवार रात को तहसील थराली अंतर्गत टूनेरी गदेरा में बादल फटने की सूचना है।
बादल फटने से थराली तहसील परिसर में भारी मलवा जमा हो गया है।जो घरों के अंदर तक घुस गया है।तथा अनेकों वाहन मलवे में, दब गये हैं। जबकि सागवाड़ा गावं मे एक लड़की के भवन के अंदर मलबे मे दबने की सुचना है। चेपड़ों बाजार मे कुछ दुकान मलबे से क्षतिग्रस्त हुयी हैं। थराली ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा मे बंद है।तथा थराली सागवाड़ा मार्ग भी बाधित हो गया है।
एसडीआरएफ टीम गौचर से घटना स्थल के लिए रवाना हो गयी।थराली के कई स्थानों पर भारी बारिश से गदेरे व पिंडर नदी उफान पर हैं। राड़ीबगड़ क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बना है।