Ticker

6/recent/ticker-posts

नशेड़ी पिता ने बीस हजार रुपये में कर दिया नवजात बच्ची का सौदा



Sangam Today News/- 
टनकपुर। कोतवाली क्षेत्र से लगे वार्ड नंबर नौ घसियारा मंडी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि एक व्यक्ति ने नशे की हालत में अपनी नवजात बेटी को महज 20 हजार रुपये में बेच दिया।जानकारी के अनुसार, 16 अगस्त की रात करीब आठ बजे प्रसूता महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रात नौ बजे उसने बच्ची को जन्म दिया। आरोप है कि प्रसव के कुछ घंटे बाद ही पिता टिंकू ने शराब के नशे में एक दलाल की मदद से नवजात को हल्द्वानी निवासी व्यक्ति के हाथों बेच डाला।
महिला जब बिना बच्ची के घर लौटी तो परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। मामले की सूचना पुलिस तक पहुंची। पुलिस की सक्रियता और परिवार की शिकायत के बाद चार दिन के भीतर बच्ची को बरामद कर उसकी मां को सौंप दिया गया।