Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान रू4लाख के आसपास का गांजा बरामद कर एक व्यक्ति किया गिरफ्तार


Sangam Today News/- 
Almora जनपद अंतर्गत थाना सल्ट पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान मरचूला बैरियर के पास अवैध गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।बताया गया है कि थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान पंकज रावत 32वर्ष पुत्र जगमोहन सिंह ग्राम- निजड़ा फार्म सैनिक कॉलोनी काशीपुर के कब्जे से15.985किग्रा अवैध गांजा बरामद हुआ।जिसकी कीमत  3लाख99हजार 625रूपया बतायी गयी है।गांजा पुलिस टीम को चैकिंग के दौरान कार संख्या UK18P3836 की डिग्गी से बरामद किया।पुलिस ने  पंकज रावत को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया है।पुलिस टीम में उपनिरीक्षक थानाध्यक्ष सल्ट कश्मीर सिंह, अपर उपनिरीक्षक लोमेश कुमार, हेड कांस्टेबल
सुरेशचन्द्र, दीपक कुमार,अमरेन्द्र कुमार शामिल हैं।