Sangam Today News/-
चमोली। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 25 अगस्त 2025 को उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज गर्जन की संभावना व्यक्त की गई है।संभावित आपदा की आशंका को देखते हुए चमोली जिला प्रशासन ने 25 अगस्त को जिले के सभी शासकीय, गैर शासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, चमोली द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह निर्णय छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) को निर्देशित किया गया है कि आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
⚠️तेज बारिश और बिजली गिरने की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और नदी-नालों के पास न जाने की अपील की है।