Ticker

6/recent/ticker-posts

रामगंगा मोटर पुल मरम्मत कार्य के चलते आवागमन के लिए है बंद, और करना होगा इंतजार





Sangam Today News/- कुमाऊँ तथा गढ़वाल को जोड़ने वाला चौखुटिया का रामगंगा मोटर पुल के मरम्मत कार्य दसवें दिन भी जारी रहा।मरम्मत कार्य के चलते पुल आवाजाही के लिए पूर्ण रूप से बंद है।जिस वजह से वैकल्पिक मार्गों से लंबी दूरी तय कर लोग गतंब्य तक पहुँच रहे हैं। जिलाधिकारी अल्मोड़ा के आदेशानुसार शनिवार 10 दिन में कार्य पूरा करने की समय सीमा भी समाप्त हो गई है। लगभग आधे से अधिक पुल का कार्य हो गया है। ठेकेदार के अनुसार अभी एक सप्ताह का समय और लगने की उम्मीद है।
    पुल मरम्मत कार्य के चलते दूर के यात्रियों को अधिक दूरी तय करने पड़ रही है। वहीं पैदल यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। बाजार दो हिस्सों मे बटा हुआ है। गनाई बाजार में जो कि व्यवसाय का मुख्य केंद्र है। चहल कदमी कम हुई है। वहीं चादीखेत बाजार में गाड़ियों की भीड़ अधिक है। इसी रास्ते से गढ़वाल के भी विभिन्न क्षेत्रों को वाहन निकल रहे हैंl दसवें दिन शाम साढ़े छह बजे तक डीएम द्वारा प्रथम चरण में दी गई 7 जून यानि दस दिन की समय सीमा समाप्त हो गई है।