![]() |
| विज्ञापन |
Sangam Today News/- अल्मोड़ा जनपद मुख्यालय सहित विभिन्न तहसील मुख्यालयों में गुरूवार देर शाम एनओपीएस राष्ट्रीय कार्यकारणी के आह्वान पर कैण्डल मार्च निकालकर पहलगाम आतंकी हमले में जान देने वाले भारतीय पर्यटकों को श्रृद्धांजलि दी।तथा आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग सरकार से की है। इसी क्रम में गुरूवार देर शाम पुरानी पेंशन बहाली संगठन ब्लाक इकाई भिकियासैण ने जीआईसी मैदान से विभिन्न विभागों के कर्मचारियों, शिक्षकों ने पहलगाम में हुये आंतकी बारदात में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए बाजार में कैण्डल मार्च निकाला गया।जिसका समापन तहसील परिसर में हुआ।इस दौरान 2मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि अर्पित की।तथा इस दुस्साहिक बारदात के कटु शब्दों में निंदा की।यहां अध्यक्ष पीपी जोशी, राजेंद्र घुघत्याल,भूपेंद्र अधिकारी, गौरव रावत, कमलेश बिष्ट, कैलाश चंद्र,,बीडी शर्मा, ललित नेगी, मनोरमा,सतीश पाण्डेय,भगवती, सुशीला,निशा सहित भारी संख्या में कर्मचारी, शिक्षक मौजूद रहे।सल्ट के राजकीय शिक्षक भवन खुमाड़ से विकासखंड मुख्यालय मौलेखाल तक कैंडल मार्च निकाला गया। कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति और उन्हें न्याय दिलाने के लिए 2 मिन का मौन रखा गया। सभी शिक्षकों ने पहलगाम हमले के दोषी आतंकियों को फाँसी देने की मांग की। यहां
मदन ध्यानी, नीरज सौचान, जयपाल असनौड़ा, प्रियंका शर्मा, राम सिंह रावत, नंदन सिंह रावत, रंजीत सिंह, मंजू बिष्ट, पूनम रावत, नवीन चन्द्र जोशी, कृष्ण चंद्र, आदि रहे । जबकि चौखुटिया में क्रांतिवीर चौराहे से गंगा आरती घाट तक कैंडल मार्च निकाला गया।गंगा आरती घाट पर पहलगाम में आतंकियों के हाथों मारे भारतीयों को श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्ष जीवन मेहरा, सतीश तिवाडी,कमलेश पाण्डे आदि मौजूद रहे।इसके
अलावा स्याल्दे व देघाट में भी शिक्षकों-कर्मचारियो व व्यापारियों ने स्याल्दे में मोमबत्ती जलाकर पहलगाम में मारे गये पर्यटको को श्रद्धांजलि दी।स्याल्दे बाजार में शिक्षकों ,कर्मचारियों तथा व्यापार मंडल ने एनएमओपीएस के बैनर तले मोमबत्ती जलाकर कैण्डल मार्च निकाला तथा। पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गयी।इस दौरान भारत माता की जय,आतंकबाद खत्म करो आदि नारे लगाये गये।तथा पहलगाम में आतंकी हमले की निंदा की।तथा भारत सरकार से आतंकियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है।इसके अलावा देघाट में भी कैण्डल जलाकर श्रद्धांजलि दी गयी।शान्ती ज्युयाल ' ' महिला सचिव , रमेश किरोला रमेश तिवारी . कविन्द्र उप्रेती ' शंकर मंचवाडी ' किरण आर्या ' श्वेता टम्टा आशा जोशी ' पुष्पा रावत , नीलम शाह शेखर पटनाइ जितेंद्र कांडपाल .रमेश नेगी ' वीर बहादुर ' राजेंद्र कुमार शास्त्री विभाग सतीश गुप्ता मोहन राम महेंद्र पाल आशीष भारती आदि व्यापार मंडल के नंदन सिंह ,महेंद्र, करन नेगी आदि रहे।



