Ticker

6/recent/ticker-posts

दूरस्थ विद्यालय के छात्र ने इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा मैरिट में स्थान प्राप्त कर जिला किया टॉप



विज्ञापन 


Sangam Today News/- अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत  स्याल्दे विकास खण्ड के दूरस्थ कृषि विज्ञान इण्टर कॉलेज चनोली के छात्र कृष्ण चंन्द्र ने इण्टरमीडिएट परीक्षा के मैरिट में 11स्थान प्राप्त करने के साथ ही अल्मोड़ा जनपद टॉप किया है। कृष्ण ने कुल 500 अंकों में से 475 अंक (95 प्रतिशत) प्राप्त कर किये हैं।कृष्ण के हिन्दी तथा जीवविज्ञान में 99-99अंक हैं।कृष्ण चंद्र बहुत ही साधारण परिवार से तालुक रखता है। माता कविता देवी एक स्कूल में भोजन माता है। तो पिता दर्शन कुमार गुड़गांव में प्राइवेट नौकरी करते हैं।कृष्ण ने बताया है उन्होने आफ लाइन के साथ आनलाइन  पढाई की। सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा गुरू जनों को देते हुये कहा वे आगे की पढाई जीव विज्ञान से कर भविष्य में शिक्षक बनने का लक्ष्य है। कृष्ण की सफलता पर गांव तिमलखेत  में खुशी का माहौल है।परिवारजनों सहित गांव के लोगों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। 
विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुनील टम्टा, मैनेजर मान सिंह, प्रधानाचार्य भावना पाठक, प्रवक्ता बीएमएस. नेगी, आनंद बिष्ट, भुवन जोशी, सौरभ और डॉ. माया नेगी ने छात्र की सफलता पर बधाई दी और इसे पूरे क्षेत्र के लिए गौरव बताया है।