![]() |
विज्ञापन |
Sangam Today News/- Almora जनपद के चौखुटिया तहसील अंतर्गत मासी के निकट पन्याली में पवित्र पावनी रामगंगा नदी के तट पर स्थित रामपादुका मंदिर में वैशाखी के पर्व पर सोमवार को विभिन्न अनुष्ठानों ,गंगा स्नान के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने रामगंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाकर राम के चरणों में जलाभिषेक किया। इस मौके पर दूर -दूर से पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चों का जनेऊ, मुंडन व चूड़ाकर्म आदि संस्कार कराये। भक्तजनों ने सामूहिक पूजा पाठ की।
गेवाड़ घाटी के प्रसिद्ध मंदिरों में शुमार राम पादुका मंदिर में प्रतिवर्ष वैशाखी (वैसाख मास के एक गते) के दिन भव्य स्नान व धार्मिक अनुष्ठान मेला लगता है। सोमवार को बैसाखी के दिन प्रातः 4 बजे से स्थानीय व दूर-दर से श्रद्धालुओं का यहाँ पहुंचना शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं ने रामगंगा में आस्था की डुबकी लगाकर राम चरणों में जलाभिषेक के साथ पूजा -पाठ व अन्य कर्मकांड संपन्न किए । वैशाखी के इस पावन पर्व पर दर्जनों बच्चों ने जनेऊ ,मुंडन व चूड़ाकर्म संस्कार करवाया । भक्तजनों ने गंगा में डुबकी लगाकर जलाभिषेक के साथ अपने अपने कुल पुरोहितों से वर्षभर के फलादेश के अनुसार पूजा- पाठ मंदिर परिसर में करवाया।मंदिर पुजारी गणेश पांडे ने बताया कि कालांतर में यहां पर रात्रि मेले के साथ ढोल नगाड़ों के बीच मुख्य स्नान मेला लगता था । वर्तमान में यह मेला धार्मिक अनुष्ठान करने तक सीमित रह गया है।