Sangam Today/- उत्तराखंड जन कल्याण समिति की अल्मोड़ा जनपद के स्याल्दे ब्लाक अंतर्गत इकूखेत में बैठक हुई।जिसमें निराश्रित गौ वंश के संरक्षण के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार के खिलाफ जनआन्दोलन शुरू करने का निर्णय लिया है।इस दौरान वक्ताओं ने कहा तिमली, रूड़ोली सहित विभिन्न ब्लाक स्थानों में निराश्रित गौ वंश की समस्या गंभीर रूप धारण कर चुकी है। जिससे आम जनमानस सहित काश्तकारों के सामने समस्या खड़ी हो गयी है।कहा है 15 दिनों का क्रमिक अनशन और एक दिवसीय आंदोलन तहसील स्याल्दे में इस मुद्दे को उजागर करने के बावजूद, इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। किसानों की फसलें लगातार नष्ट हो रही हैं और ग्रामवासी कई बार जनसमस्याएं बता चुके है। लेकिन शासन,प्रशासन की चुप्पी कई सवाल पैदा करती है।समिति ने सरकारी गौशालाओं में इन निराश्रित गौववंशों को शीघ्र शिफ्ट करने की मांग की है। ताकि किसानों को अपनी फसलें बचाने का अवसर मिल सके और इन पशुओं का संरक्षण भी हो सके। यह समस्या केवल स्याल्दे क्षेत्र की नहीं, बल्कि गढ़वाल और कुमाऊं के कई अन्य स्थानों की भी है।कहा है यदि शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता है, तो धनगढ़ी पुल के आंदोलन की तर्ज पर गौववंश के संरक्षण के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के खिलाफ जन आंदोलन शुरू किया जायेगा। समिति ने इसके समाधान की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को सीपी ग्राम पोर्टल के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया है।बैठक में अध्यक्ष उत्तराखंड जनकल्याण समिति सुनील टम्टा, राजेन्द्र नेगी राज्य आंदोलनकारी, पूर्ब क्षेत्र पंचायत जगत सिँह, मंगल सिँह सरपंच, त्रिलोक सिँह,भागरथी देवी,चैता देवी, बिंदी, रितिका टम्टा,श्याम सिँह आदि मौजूद रहे।