Ticker

6/recent/ticker-posts

वेतन कटौती का आदेश वापस नहीं हुआ, तो होगा आन्दोलन


Sangam Today/- सरकारी स्कूलों में तैनात अतिथि शिक्षकों का शीतकालीन तथा ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान वेतन काटने के आदेश के विरोध में अतिथि शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है। अल्मोड़ा जनपद के चौखुटिया विकास खण्ड के विभिन्न सरकारी स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों ने शीतकालीन तथा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान वेतन कटौती आदेश के विरोध में बीईओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया तथा बीईओ को ज्ञापन सौपा।जिसमें वेतन कटौती आदेश को वापस लेने की मांग की गई।मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।अतिथि शिक्षकों का कहना है कि वर्ष 2015 से उन्हें बिना कटौती के वेतन दिया जाता रहा है। और अब 9 साल बाद तुगलकी फरमान जारी कर वेतन का भुगतान कटौती कर किया जा रहा है।जिसके तहत शीतकालीन अवकाश के 13 दिन का वेतन काट दिया गया है l यही स्थिति ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी होगी। अतिथि शिक्षकों ने वेतन कटौती आदेश वापस न लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी है l