Sangam Today /- केन्द्रीय राज्यमंत्री परिवहन एवं भूतल मंत्रालय भारत सरकार तथा अल्मोड़ा संसदीय सीट से सांसद अजय टम्टा ने गुरूवार को क्षेत्र भ्रमण के कुल रू 545.85लाख लागत के विकास योजनाओं का लोकार्पण किया है। राज्य मंत्री ने विधायक रानीखेत डॉ प्रमोद नैनवाल तथा विधायक सल्ट महेश जीना की उपस्थिति में रानीखेत व सल्ट विधान सभा को जोड़ने वाले गगास-उड़ी महादेव-सेलापानी-भिकियासैंण-मरचूला मोटर मार्ग के नगर पंचायत भिकियासैण के बाड़ीकोट में 37 मीटर स्पान स्टील गार्डर पुल लागत रु 259.05लाख का लोकार्पण किया।इस दौरान मंत्री व विधायकों का भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प मालाओं से स्वागत किया।
इससे पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री ने सल्ट में विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क कर उन्होंने रू 169.23लाख लागत के भिने लघु डाल खण्ड पंपिंग सिंचाई योजना, 117.57लाख लागत के बरकिण्डा लिफ्ट सिंचाई उच्चीकरण योजना का लोकार्पण किया।उन्होंने भटौली-इनोलू ग्रामसभा में जन मिलन कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और जल्द ही उनके निराकरण हेतु आश्वस्त किया।इसके अलावा बंद्राण नागतले स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर में केंद्रीय राज्यमंत्री ने जन मिलन कार्यक्रम किया। उपस्थित रहा।राज्य मंत्री के साथ भ्रमण कार्यक्रम में विधायक सल्ट महेश जीना,नवनिर्वाचित सल्ट मंडल सुजीत चौधरी,भाजपा कार्यकर्ता, ग्रामीण मौजूद रहे।